SootrDhar: जिला पंचायत अधिकारी झूठे आंकड़ों के सहारे हुए पुरस्कार के पात्र | Anand Pandey | MP

2022-04-22 302

सूत्रधार में आज देखिए कि कैसे झूठे आंकड़े पेश कर भोपाल जिला पंचायत के अधिकारियों ने पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार लेने की पात्रता हासिल कर ली। द सूत्र ने गांवों में जाकर देखी हकीकत...भोपाल जिला पंचायत किसी भी पैरामीटर पर खरी नहीं उतरी। साथ ही देखिए कि कैसे सीएम स्वेच्छानुदान मद की राशि की बंदरबांट की जा रही है। झूठे एस्टिमेट बनाकर प्राइवेट अस्पताल और सचिवालय के अधिकारी स्वेच्छानुदान मद से पैसा हड़प रहे हैं। इसके साथ ही होंगी कुछ अन्य खबरें...

Videos similaires